*पीपुल्स चॉइस 2024 अवॉर्ड के लिए दें अपना वोट, मिल सकता है अविश्सनीय स्थल की यात्रा का मौका, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 🪬👆🏻

पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रव्यापी पहल *देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस 2024* की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रारंभ हो चुकी है। इस अभियान के अंतर्गत श्रेणीवार आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, विरासत, प्रकृति और वन्य जीवन सहित अन्य सर्वश्रेष्ठ पर्यटक आकर्षणों पर सार्वजनिक धारणाएं एकत्र की जाना है। नागरिकों को श्रेणी अनुसार अपनी पसंद के पर्यटन स्थल का चयन करने की सुविधा वोटिंग के आधार पर उपलब्ध कराई गई है। अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय पर्यटन स्थल को विश्व स्तर के पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करना है। इस अभियान को सार्वजनिक रूप से भागीदारी हेतु समस्त नागरिकों के लिये सुविधाजनक बनाने के लिए MyGov प्लेटफॉर्म पर माइक्रोसाइट विकसित किया गया है, जो नागरिकों को उपरोक्त श्रेणियों में अपने पसंदीदा पर्यटन स्थानों को वोट करने की सुविधा प्रदान करता है। वोटिंग के लिये https://innovateindia.mygov.in/dekho-apna-desh/ रजिस्ट्रेशन कर वोट किया जा सकता है। यह पोर्टल *15 सितंबर, 2024* तक खुला है। नागरिकों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की गई है।

*ऐसे करें वोट*
प्रतिभागियों को पांच श्रेणियों में से किसी एक में से कम से कम एक ऐसा आकर्षण चुनना होगा, जिसे वे पहले देख चुके हों, तथा कम से कम एक ऐसा आकर्षण चुनना होगा, जिसे वे भविष्य में देखना चाहते हों।

*आपको वोट क्यों देना चाहिए*
पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रतिभागियों के बीच लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। लकी ड्रॉ के विजेताओं को मंत्रालय के विवेकानुसार भारत में किसी अविश्वसनीय स्थल की यात्रा जीतने का मौका मिलेगा। सभी प्रतिभागी भागीदारी का प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, जिसे सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा सकेगा।

*अवॉर्ड के इन पर्यटन स्थलों को किया गया है शामिल*
इस प्रतियोगिता के तहत मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक स्थलों में अमरकंटक, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर उज्जैन, ओंकारेश्वर-ममलेश्वर मंदिर खंडवा, सलकनपुर मंदिर सीहोर है। सांस्कृतिक विरासत में खजुराहो, ग्वालियर किला, सांची स्तूप और संग्रहालय रायसेन है। प्रकृति एवं वन्य जीवन में कान्हा टाइगर रिजर्व बालाघाट, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान उमरिया, पेंच नेशनल पार्क सिवनी शामिल है। साहसिक कार्य में बेतवा नदी (रिवर राफ्टिंग) निवाड़ी, अन्य में जल महोत्सव हनुवंतिया खंडवा, लाड़पुराखास ओरछा निवाड़ी, गांधी सागर फेस्टिवल मंदसौर सम्मिलित है.
दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें*
🙏🏻indorehelpservice
*पीपुल्स चॉइस 2024 अवॉर्ड के लिए दें अपना वोट, मिल सकता है अविश्सनीय स्थल की यात्रा का मौका, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 🪬🕉️🛕👆🏻🥰 पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रव्यापी पहल *देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस 2024* की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रारंभ हो चुकी है। इस अभियान के अंतर्गत श्रेणीवार आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, विरासत, प्रकृति और वन्य जीवन सहित अन्य सर्वश्रेष्ठ पर्यटक आकर्षणों पर सार्वजनिक धारणाएं एकत्र की जाना है। नागरिकों को श्रेणी अनुसार अपनी पसंद के पर्यटन स्थल का चयन करने की सुविधा वोटिंग के आधार पर उपलब्ध कराई गई है। अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय पर्यटन स्थल को विश्व स्तर के पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करना है। इस अभियान को सार्वजनिक रूप से भागीदारी हेतु समस्त नागरिकों के लिये सुविधाजनक बनाने के लिए MyGov प्लेटफॉर्म पर माइक्रोसाइट विकसित किया गया है, जो नागरिकों को उपरोक्त श्रेणियों में अपने पसंदीदा पर्यटन स्थानों को वोट करने की सुविधा प्रदान करता है। वोटिंग के लिये https://innovateindia.mygov.in/dekho-apna-desh/ रजिस्ट्रेशन कर वोट किया जा सकता है। यह पोर्टल *15 सितंबर, 2024* तक खुला है। नागरिकों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की गई है। *ऐसे करें वोट* प्रतिभागियों को पांच श्रेणियों में से किसी एक में से कम से कम एक ऐसा आकर्षण चुनना होगा, जिसे वे पहले देख चुके हों, तथा कम से कम एक ऐसा आकर्षण चुनना होगा, जिसे वे भविष्य में देखना चाहते हों। *आपको वोट क्यों देना चाहिए* पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रतिभागियों के बीच लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। लकी ड्रॉ के विजेताओं को मंत्रालय के विवेकानुसार भारत में किसी अविश्वसनीय स्थल की यात्रा जीतने का मौका मिलेगा। सभी प्रतिभागी भागीदारी का प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, जिसे सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा सकेगा। *अवॉर्ड के इन पर्यटन स्थलों को किया गया है शामिल* इस प्रतियोगिता के तहत मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक स्थलों में अमरकंटक, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर उज्जैन, ओंकारेश्वर-ममलेश्वर मंदिर खंडवा, सलकनपुर मंदिर सीहोर है। सांस्कृतिक विरासत में खजुराहो, ग्वालियर किला, सांची स्तूप और संग्रहालय रायसेन है। प्रकृति एवं वन्य जीवन में कान्हा टाइगर रिजर्व बालाघाट, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान उमरिया, पेंच नेशनल पार्क सिवनी शामिल है। साहसिक कार्य में बेतवा नदी (रिवर राफ्टिंग) निवाड़ी, अन्य में जल महोत्सव हनुवंतिया खंडवा, लाड़पुराखास ओरछा निवाड़ी, गांधी सागर फेस्टिवल मंदसौर सम्मिलित है. दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें* 😊🙏🏻indorehelpservice
Like
1
0 Comments 0 Shares 3K Views 0 Reviews
Sponsored

Complimentary Website

Any type of Business, Personal, Information, eCommerce, Restaurant website is free with Jivan Green Warrior Membership. You can get eCommerce website for 20 products with payment getway. No hidden...