*इंदौर में कल युवाओं के लिए लगेगा मेगा हेल्थ कैंप, निःशुल्क होंगी जांचे, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 👩🏻‍⚕️💪🏻

हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत *13 सितंबर* को इंदौर में प्रीवेंटिव हेल्थ चैकअप के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंप में बड़ी संख्या में छात्रों सहित अन्य युवाओं का निःशुल्क हेल्थ चैकअप किया जाना है। इस कैंप में 50,000 से भी ज्यादा युवाओं का ब्लड टेस्ट करने की योजना बनाई गई है। कैंप में ब्लड की कई तरह की जांच की जाएंगी और युवाओं के स्वास्थ्य की स्थिति देखी जाएगी जो कि पूर्णतः निःशुल्क होगी।

हेल्थ कैंप का आयोजन *13 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे* तक किया जाएगा।

*इन कॉलेजों में लगेंगे हेल्थ कैंप*
1. माता जीजाबाई कॉलेज (ओल्ड जीडीसी), कलेक्टोरेट
2. महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, किला मैदान
3. अटल बिहारी वाजपेई (गवर्मेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स) कॉलेज, नवलखा
4. होलकर साइंस कॉलेज, नवलखा
5. गुजराती कॉलेज, नवलखा
6. क्रिश्चियन कॉलेज, नसिया रोड
7. माहेश्वरी कॉलेज, छत्री बाग
8. गुजराती प्रोफेशनल कॉलेज, विजय नगर
9. वैष्णव कॉलेज, गुमास्ता नगर
10. इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, नेमावर रोड

*अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।*
विशाल गिदवानी - 9669070007
अशोक अधिकारी - 9300898166
दिनेश टेलर - 8962381730

दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें
🙏🏻💁🏻‍♀️

indorehelpservice
*इंदौर में कल युवाओं के लिए लगेगा मेगा हेल्थ कैंप, निःशुल्क होंगी जांचे, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 👩🏻‍⚕️💉🤩💪🏻 हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत *13 सितंबर* को इंदौर में प्रीवेंटिव हेल्थ चैकअप के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंप में बड़ी संख्या में छात्रों सहित अन्य युवाओं का निःशुल्क हेल्थ चैकअप किया जाना है। इस कैंप में 50,000 से भी ज्यादा युवाओं का ब्लड टेस्ट करने की योजना बनाई गई है। कैंप में ब्लड की कई तरह की जांच की जाएंगी और युवाओं के स्वास्थ्य की स्थिति देखी जाएगी जो कि पूर्णतः निःशुल्क होगी। हेल्थ कैंप का आयोजन *13 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे* तक किया जाएगा। 🏫 *इन कॉलेजों में लगेंगे हेल्थ कैंप* 1. माता जीजाबाई कॉलेज (ओल्ड जीडीसी), कलेक्टोरेट 2. महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, किला मैदान 3. अटल बिहारी वाजपेई (गवर्मेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स) कॉलेज, नवलखा 4. होलकर साइंस कॉलेज, नवलखा 5. गुजराती कॉलेज, नवलखा 6. क्रिश्चियन कॉलेज, नसिया रोड 7. माहेश्वरी कॉलेज, छत्री बाग 8. गुजराती प्रोफेशनल कॉलेज, विजय नगर 9. वैष्णव कॉलेज, गुमास्ता नगर 10. इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, नेमावर रोड *अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।* 📱 विशाल गिदवानी - 9669070007 📱 अशोक अधिकारी - 9300898166 📱 दिनेश टेलर - 8962381730 दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें 😊🙏🏻💁🏻‍♀️ indorehelpservice
Like
1
0 Comments 0 Shares 3K Views 0 Reviews
Sponsored

Complimentary Website

Any type of Business, Personal, Information, eCommerce, Restaurant website is free with Jivan Green Warrior Membership. You can get eCommerce website for 20 products with payment getway. No hidden...