विकास की आड़ में वृक्षों की बलि कितनी उचित
आईएमए इंदौर के पूर्व अध्यक्ष एवम वर्तमान आईएमए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सहसचिव आपसे एक निवेदन करते है की गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष तापमान करीब ४ से ५ डिग्री ज्यादा रहा,अगर इसी तरह विकास करने के दौरान वृक्ष काटते रहे तो वो दिन दूर नही जब तापमान असहनशील हो जायेगा एवम मानव जीवन संकट में आजायेगा!
अधिकारियों को चाहिए की संपूर्ण शहर का दौरा कर स्थान सुनिश्चित करे, हर क्षेत्र की जनता को साथ रख कर ही व्रक्षा रोपण करे एवम रहवासियों को चर्चा के माध्यम से पौधारोपित किए गए पौधो की देखभाल करें जिस से वे एक वृक्ष का रूप लेवे एवम पर्यावरण संरक्षण करने में सहयोग देवे
एक ओर विचार मन में आया की सभी किसानों से बात कर ग्रामीण इलाको मे खेतो की चहरदीवारी एवम खेतो के बीच की जगह के आसपास नीम पीपल एवम बरगद के पौधे बरसात के आरंभ में लगाए
जो भी कंस्ट्रक्शन कंपनी रोड या ब्रिज बना रही है उनकी जवाबदारी हो जितने अति आवश्यक हो उतने ही वृक्ष काटे एवम उतने ही पौधे लगाकर उनकी २ साल तक देखरेख करे यह उनके एग्रीमेंट में ही लिखवा लेना चाहिए
सभी के सहयोग से हम इन्दौर एवम धीरे धीरे संपूर्ण देश में हरियाली और खुश हाली लाने में सफल होंगे
डॉक्टर सतीश जोशी
इंदौर आईएमए
#indore #ima #drsatishjoshi @everyone
विकास की आड़ में वृक्षों की बलि कितनी उचित आईएमए इंदौर के पूर्व अध्यक्ष एवम वर्तमान आईएमए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सहसचिव आपसे एक निवेदन करते है की गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष तापमान करीब ४ से ५ डिग्री ज्यादा रहा,अगर इसी तरह विकास करने के दौरान वृक्ष काटते रहे तो वो दिन दूर नही जब तापमान असहनशील हो जायेगा एवम मानव जीवन संकट में आजायेगा! अधिकारियों को चाहिए की संपूर्ण शहर का दौरा कर स्थान सुनिश्चित करे, हर क्षेत्र की जनता को साथ रख कर ही व्रक्षा रोपण करे एवम रहवासियों को चर्चा के माध्यम से पौधारोपित किए गए पौधो की देखभाल करें जिस से वे एक वृक्ष का रूप लेवे एवम पर्यावरण संरक्षण करने में सहयोग देवे एक ओर विचार मन में आया की सभी किसानों से बात कर ग्रामीण इलाको मे खेतो की चहरदीवारी एवम खेतो के बीच की जगह के आसपास नीम पीपल एवम बरगद के पौधे बरसात के आरंभ में लगाए जो भी कंस्ट्रक्शन कंपनी रोड या ब्रिज बना रही है उनकी जवाबदारी हो जितने अति आवश्यक हो उतने ही वृक्ष काटे एवम उतने ही पौधे लगाकर उनकी २ साल तक देखरेख करे यह उनके एग्रीमेंट में ही लिखवा लेना चाहिए सभी के सहयोग से हम इन्दौर एवम धीरे धीरे संपूर्ण देश में हरियाली और खुश हाली लाने में सफल होंगे डॉक्टर सतीश जोशी इंदौर आईएमए #indore #ima #drsatishjoshi @everyone
0 Comments 0 Shares 7K Views 0 Reviews
Sponsored

Complimentary Website

Any type of Business, Personal, Information, eCommerce, Restaurant website is free with Jivan Green Warrior Membership. You can get eCommerce website for 20 products with payment getway. No hidden...