इंदौर में कल से बागेश्वर धाम की कथा, कई सड़कों पर एक सप्ताह तक ट्रैफिक बंद, इंदौर के सभी ग्रुप में शेयर करें यह जरूरी जानकारी

0
5K

इंदौर के कनकेश्वरी मेला ग्राउण्ड पर बागेश्वर धाम के श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के द्वारा 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। दिनांक 28.04.2024 से दिनांक 04.05.2024 तक कथा भजन एवं आरती का कार्यक्रम सांय 16:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 22:00 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

● प्रतिबंधित मार्ग:

1. चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा से देवनारायण दुध डेयरी हेतु हुए, कनकेश्वरी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

2. आम वाला चौराहा, एक्सिस बैंक से कनकेश्वरी माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

3. बंधन गार्डन सब्जी मंडी चौराहा से कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।

4. हीरा नगर थाने के पीछे, फोटो फ्रेमिंग ग्लास हाउस से चंद्रवंशी देव नारायण दुध डेयरी की और जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

5. जय मल्हार गार्डनश्याम नगर मेन रोड से मिलन परिणय गार्डन की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

6. वीणा नगर से सत्यनारायण मुरली नाश्ता कार्नर, योगी फोटो स्टूडियो से देव नारायण दुध डेयरी की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

7. अभिनंदन नगर से श्री सांवरिया स्वीटस नमकीन की दुकान तक कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

● पार्किंग व्यवस्था:-

1. समस्त प्रशासनिक वाहनो हेतु पार्किगः- कार्यक्रम में डियूटीरत समस्त प्रशासनिक वाहनो के चालक अपने वाहन धन्नालाल चौकसे धर्मशाला के बाई ओर स्थित दिव्यांग आईटीआई मैदान मे वाहन पार्क कर सकेगे।

2. भोपाल, ग्वालियर, देवास की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगण अपने वाहन देवास नाका, निरंजनपुर, बीसीसी तिराहा, न्याय नगर, हीरानगर चौराह, चंद्रगुप्त चौराहा से आईएसबीटी बस स्टेण्ड एमआर 10 के अंदर वाहन पार्क कर सकेंगे।

3. मंदसौर, रतलाम, उज्जैन की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगणो के वाहन अरविंदो अस्पताल से लवकुश चौराहा, एमआर 10 टोल नाका ब्रिज से उतर कर बाई दिशा मे स्थित आईएसबीटी बस स्टेण्ड मे वाहन पार्क कर सकेगे।

4. धार, झाबुआ की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगणो के वाहन सुपर कोरिडोर होते हुए टीसीएस से छोटा बांगडदा चौराहा, सुपर कोरिडोर ओवर ब्रीज होते हुए लव कुश चौराहा, एमआर 10 टोल नाका ब्रिज से उतर कर बाई दिशा मे स्थित आईएसबीटी बस स्टेण्ड मे वाहन पार्क कर सकेगे।

5. खण्डवा एवं इंदौर शहर की ओर से आने वाले वाहन समस्त श्रृद्धालुगण अपने वाहन तेजाजी नगर आईटी पार्क, भंवरकुआ टावर चौराहा, पलसीकर, कलेक्टर कार्यालय, महू नाका, गंगवाल, मरिमाता चौराहा, भागीरथपुरा टी, भंडारी तिराहा, परदेशीपुरा चौराहा कनकेश्वरी माता मंदिर के सामने से होते हुए केशव कनक विहार के पास स्थित आईटीआई ग्राउण्ड मे वाहन पार्क कर सकेगे। नोटः- उक्त स्थानो पर पार्किंग हेतु विशेष व्यवस्था की गयी।

● परिवर्तित मार्ग:

यातायात का दबाव अधिक होने पर कनकेश्वरी मैदान के आसपास रहने वाले आम नागरिको से अनुरोध है कि यातायात जाम जैसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिये निम्नलिखित परिवर्तित रिक्त मार्गो का प्रयोग करे।

1. श्याम नगर श्याम नगर एनेक्स, वीणा नगर, अभिनंदन नगर, सुंदर नगर से आम वाला चौराहा होकर चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा, बापट चौराहा की ओर जाने वाला समस्त यातायात श्री सांवरिया स्वीट्स एण्ड नमकीन से बाये मुडकरश्याम नगर होते हुए प्लॉट नम्बर ए/58 से दाहिने मुडकर रोहन होम केयर से बाये मुडकर, नीरज दृडर्स से दाहिने मुडकर श्री सांई नश्ता पाईट से सीधा चौहान प्रापर्टी कार्नर से सीधा एमआर 10 सर्विस रोड चंद्रगुप्त चौराहा के पास से शहर में आ जा सकेगे।

2. गोरी नगर, खातीपुरा, पिंक सिटी, नार्थ ऐवन्यु जगजीवन राम नगर से बाणंगा रेल्वे कासिंग की ओर जाकर बाये मुडकर लक्ष्मीबाई स्टेशन होते हुए शहर मे आवागमन कर सकेगे।

● भारी वाहन का प्रवेश वर्जित:-

1. देवास नाका से सिक्का स्कूल बापट चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

2. लवकुश चौराहा से एमआर 10 टोल नाका चंद्रगुप्त मोर्य चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

3. बापट चौराहे से एक्सिस बैंक होते हुए आमवाला चौराहे तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

4. बाणगंगा रेल्वे कासिंग से खातीपुरा, गोरी नगर टेम्पू स्टेण्ड चौराहा, आम वाला चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।

5. डीआरपी लाइन से परदेशीपुरा चौराहा एवं कनकेश्वरी माता मंदिर की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।
नोट:-  यातायात के दबाव को देखते हुए डायवर्सन प्लान, नो व्हीकल जोन का प्लान आवश्यकता अनुसार समय से पूर्व भी लागू व परिवर्तित किया जा सकेगा।

Like
1
Search
Categories
Read More
Causes
इंदौर में छोटे बच्चों की जिंदगी बचाएं, खुले बोरवेल की सूचना तुरंत इस नंबर पर दें, कलेक्टर देंगे दस हजार का इनाम
खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने से लगातार हादसे हो रहे हैं। कई मासूम बोरवेल में अपनी जान गंवा...
By Ranjit 2024-05-01 11:10:47 0 6K
Other
इंदौर में वोट देने पर पोहे-जलेबी और आईस्क्रीम फ्री, कोल्ड ड्रिंक्स, नूडल्स और मन्चुरियन भी फ्री मिलें
इंदौर में 13 मई को मतदान करने वालों के लिए ढेर सारे ऑफर इंतजार कर रहे हैं। देखिए कौन क्या देगा......
By Ranjit 2024-05-01 11:01:52 0 5K
Other
15 दिन के लिए बंद हो जाएगी इंदौर-महू के बीच चलने वाली ट्रेनें
इंदौर-महू के बीच चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही 15 दिनों तक बंद रहेंगी। दरअसल इस दौरान महू यार्ड...
By Ranjit 2024-05-10 09:23:57 0 6K
Other
इंदौर में महिलाओं और लड़कियों के लिए
महिला आईटीआई कालेज में महिला पुलिस अधिकारियों ने कई जरूरी जानकारियां दी। उन्होंने इंदौर की...
By Ranjit 2024-04-12 12:10:27 0 7K
Other
बिजली बिल न भर पाने पर अगर कट जाए कनेक्शन, तो अब नहीं करनी होगी इसके लिए भागदौड़
स्मार्ट मीटर से जुड़े बिजली उपभोक्ता का कनेक्शन यदि बिल नहीं भरने के कारण काट दिया जाएगा तो अब...
By Ranjit 2024-05-10 09:19:58 0 6K