इंदौर की 25 हजार बिल्डिंग के लिए कलेक्टर ने जारी किए आदेश

0
4K

इंदौर में हो रही आग की घटनाओं के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर की 25 हजार से अधिक बिल्डिंगों के लिए नए निर्देश जारी कर दिए हैं। यह भी कहा है कि यदि एक महीने में यह निर्देश नहीं माने तो बिल्डिंग सील कर दी जाएगी। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में प्रशासन ने लोटस शोरूम समेत शहर के कई बड़े होटल और बिल्डिंगों को सील कर दिया है। इन बिल्डिगों को आग की बड़ी घटनाओं से बचाने और शहर के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए यह नियम बनाए गए हैं। 
 
यह हैं नए नियम
1. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया है कि इंदौर में ऐसे व्यापारिक एवं वाणिज्यिक भवनों का चिन्हांकन कर लिया गया है जहां पर फ़ायर फ़ाइटिंग के लिए आवश्यक उपकरण लगाए जाने हैं एवं तदानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाना हैं। व्यापारिक और वाणिज्यिक भवनों में जिनकी ऊंचाई 10 मीटर से कम हैं वहां पर फायर फर्स्ट एक्सटिंग्विशर, फ़स्ट हॉज रील, डाउन राइजर, मैन्यूअली फ़ायर अलार्म सिस्टम, टैरेस टैंक (10 हज़ार लीटर) और फायर पम्प (450 एलपीएम)  होना आवश्यक है।

2. ऐसे वाणिज्यिक एवं व्यापारिक भवन जिनकी ऊंचाई 10 मीटर से 15 मीटर के बीच में हैं वहां पर फायर फर्स्ट एक्सटिंग्विशर, फ़स्ट हॉज रील, डाउन राइजर, ऑटोमेटिक (बेसमेन्ट एरिया 200 m2), मैन्यूअली फ़ायर अलार्म सिस्टम, अन्डरग्राउड वाटर (50 हजार लीटर), टैरेस टैंक (5 हज़ार लीटर) और फायर पम्प होना आवश्यक है।

3. ऐसे वाणिज्यिक एवं व्यापारिक भवन जिनकी ऊंचाई 15 मीटर से 30 मीटर के बीच है, वहाँ पर फायर फर्स्ट एक्सटिंग्विशर, फ़स्ट हॉज रील, वेट राइजर/डाउन कमर, ऑटोमेटिक स्पिंकलर, यार्ड हाईड्रेंट, मैन्यूअली फ़ायर अलार्म सिस्टम एवं ऑटोमेटिक अन्डरग्राउड वाटर टैरेस पंप, अंडर ग्राउड वाटर (डेढ़ लाख लीटर) और टैरेस टैंक (20 हजार) और फ़ायर पम्प होना ज़रूरी है।

4. जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस सूचना के प्रकाशन दिनांक 22 अप्रैल से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना प्रारंभ कर दें। एक माह की अवधि व्यवस्थाएं क़ायम करने के लिए प्रदान की गई है। इसके पश्चात कमी पाए जाने पर इन भवनों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि इन्दौर एक वाणिज्यिक शहर हैं और यहां न केवल स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में नागरिकों का अपितु प्रदेश भर से लोगों का आना जाना ऐसे भवनों में होता रहता हैं। ऐसे में जन सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाना अतिआवश्यक हैं।

Like
1
Search
Categories
Read More
Causes
इंदौर में छोटे बच्चों की जिंदगी बचाएं, खुले बोरवेल की सूचना तुरंत इस नंबर पर दें, कलेक्टर देंगे दस हजार का इनाम
खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने से लगातार हादसे हो रहे हैं। कई मासूम बोरवेल में अपनी जान गंवा...
By Ranjit 2024-05-01 11:10:47 0 4K
Other
बिजली बिल न भर पाने पर अगर कट जाए कनेक्शन, तो अब नहीं करनी होगी इसके लिए भागदौड़
स्मार्ट मीटर से जुड़े बिजली उपभोक्ता का कनेक्शन यदि बिल नहीं भरने के कारण काट दिया जाएगा तो अब...
By Ranjit 2024-05-10 09:19:58 0 4K
Other
प्रदेश में 11 मई को नेशनल लोक अदालत, आपसी समझौते से होगा विवादों का निराकरण
प्रदेश के इंदौर सहित जबलपुर और ग्वालियर खंडपीठ में नेशनल लोक अदालत National Lok Adalat शनिवार 11...
By Ranjit 2024-05-01 10:48:11 0 2K
Other
इंदौर में महिलाओं और लड़कियों के लिए
महिला आईटीआई कालेज में महिला पुलिस अधिकारियों ने कई जरूरी जानकारियां दी। उन्होंने इंदौर की...
By Ranjit 2024-04-12 12:10:27 0 6K
Literature
कक्षा 10 वीं और 12वीं के छात्रों के पूरक परीक्षा आवेदन 1 मई से
 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विगत दिनों कक्षा 10वी और 12वी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया...
By Ranjit 2024-05-01 10:46:50 0 3K